Entertainment : Friday Night Plan Trailer: फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी, इरफान खान के बेटे बाबिल स्कूल ब्वॉय के रोल में आएंगे नज़र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Friday Night Plan Trailer: फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी, इरफान खान के बेटे बाबिल स्कूल ब्वॉय के रोल में आएंगे नज़र

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Friday Night Plan Trailer

Friday Night Plan Trailer: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कालाकर इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपने पिता की तरह एक बेहतरीन एक्टर है। बाबिल की डेब्यू फिल्म ‘कला’ में बेहतरीन अभिनय करने के बाद अब उनकी एक और फिल्म आ रही है।

‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में अभिनेता मुख्य भूमिका निभा रहे है। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म में जूही चवला भी एहम किरदार में दिखाई देंगी।

Friday Night Plan Trailer रिलीज़

वत्सल नीलकांतन के निर्देशन में बानी फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ एक स्कूल ड्रामा है। फिल्म में मौज मस्ती के साथ कुछ सीरियस सीन भी दिखाए गए है। बाबिल खान और अमृत जेयान फिल्म में भाई बने है।

इसके साथ जूही चावला दोनों की मां का रोल अदा करेंगी। फिल्म में इमोशन का रोलरकास्टर है। ये फिल्म कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म के ट्रेलर को अभिनेता डायरेक्टर फरहान अख्तर ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

‘Friday Night Plan’ रिलीज़ डेट

फिल्म ‘कला’ में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले बाबिल खान की दूसरी फिल्म का दर्शक इंतज़ार कर रहे है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शक अब फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे है। बता दें की एक सितंबर को फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

Share This Article