Entertainment : पिता इरफान की फोटो देख भावुक हुए बाबिल, मूवी के पोस्टर को किया किस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पिता इरफान की फोटो देख भावुक हुए बाबिल, मूवी के पोस्टर को किया किस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
IRFAN KHAN

 बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान तीन साल पहले इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। जिसमें मदारी, अंग्रेजी मीडियम, पीकू आदि जैसी फिल्में शामिल है। एक्टर इंडस्ट्री में अपने अभिनय के लिए जाने जाते थे।

दुनियाभर में उनके लाखों चाहने वाले थे। हाल ही में अभिनेता की आखरी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ हुई है। फिल्म का नाम ‘सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ है। इसी दौरान एक्टर के बेटे बाबिल का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबिल अपने पिता की फोटो को किस करते हुए दिखाई दे रहे है।

आखिरी फिल्म हुई रिलीज़

इरफ़ान खान की फिल्म सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स कल यानी की 28 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गई है। आखरी बार इरफ़ान बड़े पर्दें पर दिखाई देंगे। इसके साथ ही उनके बेटे बाबिल ने भी फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया था। बाबिल पिता इरफ़ान के काफी करीब थे। वो अपने पिता से काफी प्यार भी करते थे।

पोस्टर को किया किस

इरफ़ान की फिल्म सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स की हाल ही में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी। फिल्म की स्क्रीनिंग में बाबिल भी पहुंचे थे। फिल्म  का बड़ा सा पोस्टर सिनेमा घर में लगा हुआ था। पोस्टर में इरफ़ान खान की फोटो थी। पिता की तस्वीर देखकर बाबुल बहुत भावुक हो गए। उन्होंर पिता की फोटो को किस किया। बाबुल की यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वीडियो में यूजर का रिएक्शन

अपने पिता के पोस्टर को किस करते हुए बाबिल का ये  वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल हने के बाद यूजर इस पर अलग अलग रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने कामना करते हुए लिखा भगवान इरफ़ान के बी को उन्हीं की तरह सफलता दें। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा इरफ़ान बहुत अचे इंसान थे। तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा ओम शांति।

Share This Article