Sports : PAK Vs ENG: Babar Azam ने ये कारनामा कर रचा इतिहास, खतरे में हैं विराट कोहली का महारिकॉर्ड! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PAK vs ENG: Babar Azam ने ये कारनामा कर रचा इतिहास, खतरे में हैं विराट कोहली का महारिकॉर्ड!

Uma Kothari
3 Min Read
Babar-Azam-Virat-Kohli-

Babar Azam And Virat Kohli In T20I: पाकिस्तान और इंग्लैंड(PAK vs ENG) के बीच T20 सीरीज चल रही है। ऐसे में चौथे T20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर(Babar Azam) आजम ने 36 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इस पारी की बदौलत बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में 4000 बना लिए। ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये कारनाम करने वाले बाबर पहले खिलाड़ी बन गए है। अब वो विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ने से बस कुछ ही दूर है।

Babar Azam ने 4000 रनों का आंकड़ा किया पार

बता दें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली के नाम T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन है। सिर्फ कोहली ने ही इस फॉर्मेट में 4000 रनों का आंकड़ा क्रॉस किया था। ऐसे में अब इस लिस्ट में बाबर आजम का भी नाम शामिल हो गया है। बात करें रनों की तो बाबर के जहां 4023 रन हैं। तो वहीं किंग कोहली के 4037 रन हैं। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान केवल 14 रन दूर है विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने में।

खतरे में हैं विराट कोहली का महारिकॉर्ड!

बता दें की इससे पहले बाबर ने T20 फॉर्मेट में रनों के मामले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछा छोड़ा था। रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में 3974 रन हैं। T20 World Cup 2024 का काउंट डाउन शुरू है। ऐसे में इन तीनों खिलाडियों के बीच मुकाबला देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा।

बाबर आज़म-विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर

बात करें बाबर आजम और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर के बारे में तो बाबर आजम और विराट दोनों ने ही 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है। जहां बाबर ने इस मुकाबलों की 112 पारियों में 4023 रन बनाए है। जिसमें 3 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। जिसमें उनकी औसत 41.05 रही और स्ट्राइक रेट 130.15 रहा है। तो वहीं विराट कोहली इन मुकाबले में 109 पारियों में 138.15 के स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाए हैं। जिसमें उनकी औसत 51.75 की रही। उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं।

Share This Article