Big News : बाबा तरसेम सिंह की हत्या मामला, SIT करेगी जांच, DGP बोले केंद्रीय एजेंसियों से किया जा रहा संपर्क - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बाबा तरसेम सिंह की हत्या मामला, SIT करेगी जांच, DGP बोले केंद्रीय एजेंसियों से किया जा रहा संपर्क

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ABHINAV KUMAR (1)

नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। मामले को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार का बयान सामने आया है। डीजीपी ने कहा की मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसियों से भी संपर्क किया जा रहा है।

गोली मारकर फरार हुए आरोपी

उधमसिंह नगर के गुरुद्वारे में बाइक पर आए हमलावर ने नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि आज सुबह 7 बजे के आसपास घटना की सूचना मिली थी।

मामले को बताया DGP ने गंभीर

गुरुवार सुबह 6:15 से 6:30 के बीच दो नकाबपोश हमलावर नानकमत्ता गुरुद्वारे में घुस गए और कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी। डीजीपी ने मामले को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एसएसपी और डीआइजी कुमाऊं भी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से जानकारी ली जा रही है।

SIT करेंगी मामले की जांच

डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारी शामिल हैं। एसटीएफ को इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने को कहा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

केंद्रीय एजेंसियों से किया जा रहा संपर्क : DGP

डीजीपी ने कहा हमें न केवल हमलावरों की पहचान करनी है, बल्कि इस हत्या के पीछे की बड़ी साजिश की भी पहचान करनी है। डीजीपी ने कहा कि मामले से संबंधित उपयोगी जानकारी हमारे साथ साझा करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से भी संपर्क किया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।