Haridwar : बाबा बोले : तो मेरी पकड़ भी देश के 100 करोड़ से अधिक नागरिकों तक, मुझे वैक्सीन की जरूरत नहीं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बाबा बोले : तो मेरी पकड़ भी देश के 100 करोड़ से अधिक नागरिकों तक, मुझे वैक्सीन की जरूरत नहीं

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
baba ramdev
baba ramdev
योग गुरु स्वामी रामदेव एलोपैथी को लेकर एक के बाद एक कर सयान रे रहे हैं जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जी हां इस बार बाबा ने कहा कि एलोपैथी दवा कारोबार 200 लाख करोड़ का है तो मेरी पकड़ भी देश के 100 करोड़ से अधिक नागरिकों तक है। आयुर्वेद को स्यूडोपैथी बताने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती.
आयुर्वेद में सामर्थ्य है कि वह एलोपैथी सहित विश्व की किसी भी पैथी को चुनौती दे सके। उन्होंने कहा कि आईएमए को भारतीयता से नफरत है और यह गलत है। योग और आयुर्वेद भी डबल डोज हैं। वे स्वयं दशकों से यह डबल डोज लेते हैं। अत: उन्हें वैक्सीन की जरूरत नहीं।

 

Share This Article