National : अब टीचर के साथ नेता भी है Avadh Ojha Sir, जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अब टीचर के साथ नेता भी है Avadh Ojha sir, जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ

Renu Upreti
2 Min Read
Avadh ojha sir's net worth

मोटिवेशनल स्पीकर और सेलीब्रिटी टीचर Avadh ojha अब केवल एक टीचर नहीं है बल्कि अब वह एक नेता भी है। उन्होनें आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। कोचिंग पढ़ाते- पढ़ाते अब उन्होनें राजनीति गलियारों में एंट्री ले ली है। शिक्षक से नेता बने अवध ओझा के पास करोड़ों की संपत्ति है।

सपना कुछ था लेकिन हुआ कुछ और

उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अवध ओझा छात्रों के बीच ओझा सर के नाम से जाने जाते है। बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे रहे ओझा सर का सपना तो यूपीएससी क्लीयर करने का था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होनें कोचिंग सेंटर शुरु किया। उनके पढ़ाने के अंदाज ने देखते ही देखते उन्हें पॉपुलर कर दिया। जैसे-जैसे उनकी कोचिंग में छात्रों की तादात बढ़ी अवध ओझा की कमाई भी बढ़ने ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोचिंग पढ़ाते-पढ़ाते नेता बने अवध ओझा करीब 11 करोड़ के आस-पास की संपत्ति के मालिक हैं।

Avadh ojha की नेटवर्थ

अवध ओझा की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा हिस्सा उनके द्वारा संचालित किए जा रहे कोचिंग सेटंर्स के होने वाली इनकम है। उनकी वेबसाइट पर नजर डाले तो, UPSC GS फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करने पर जीएसटी के साथ 90,000 रुपये, ऑफलाइन जमा करने पर 1,60,000 रुपये है। कोचिंग के अलावा अवध ओझा को उनके यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी कमाई होती है।

मां वकील तो पिता पोस्टमास्टर ते

अवध ओझा की मां पेशे से एक वकील है और पिता पोस्टमास्टर थे। बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे रहे ओझा सर का सपना तो यूपीएससी क्लीयर करने का था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होनें कोचिंग सेंटर शुरु किया। 2005 में उन्होनें अपना पहला कोचिंग सेंटर दिल्ली के मुखर्जी नगर से शुरु किया और इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती गई और एजुकेशन के सेक्टर में वे एक सेलिब्रिटी टीचर बन गए।

Share This Article