Highlight : ऑटो चालकों ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- बेवजह किया जा रहा परेशान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऑटो चालकों ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- बेवजह किया जा रहा परेशान

Yogita Bisht
2 Min Read
हल्द्वानी न्यूज

हल्द्वानी में ऑटो चालक पुलिस से नाराज नजर आ रहे हैं। आरटीओ द्वारा सत्यापन करवा चुके ऑटो चालकों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ऑटो चालकों का कहना है कि सत्यापन के बाद भी उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।

ऑटो चालकों ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

हल्द्वानी ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सोमवार को ऑटो चालक सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि उनके द्वारा परिवहन विभाग का सत्यापन कराया गया है। इसके साथ ही वो यूनिफॉर्म और आई कार्ड पहनकर भी चल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सीपीयू और पुलिस उन्हें बेवजह जगह-जगह रोककर पुलिस सत्यापन के नाम पर परेशान कर चालान काट रही है।

पुलिस कर रही बेवजह परेशान

ऑटो चालकों का कहना है कि आरटीओ द्वारा सत्यापन अभियान में पुलिस सत्यापन भी साथ किया जाना था। लेकिन कई ऑटो चालकों का पुलिस सत्यापन नहीं हुआ है। इस वजह से पुलिस उन्हें बेवजह परेशान कर रही है।

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई ने बताया की ऑटो और ई रिक्शा के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया था। जिसमें उन्हें तीन दिन का समय और दिया गया है। इन तीन दिनों में सभी का आरटीओ और पुलिस सत्यापन किया जाएगा। उसके पश्चात व्यापक पैमाने पर ड्रेस कोड आई कार्ड और दस्तावेजों का चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।