Entertainment : Auron Mein Kahan Dum Tha की रिलीज डेट बदली, मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर किया ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Auron Mein Kahan Dum Tha की रिलीज डेट बदली, मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर किया ऐलान

Uma Kothari
2 Min Read
Auron Mein Kahan Dum Tha release date

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mei Kaha Dum Tha) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की रिलीज का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। पहले खबर थी कि फिल्म पांच जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ऐसे में अभ फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया है।

Auron Mein Kahan Dum Tha poster out ajay devgn

खिसकी रिलीज डेट (Auron Mein Kahan Dum Tha Release Date)

‘औरों में कहां दम था’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रिलीज डेट के आगे बढ़ने का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा प्रिय मित्रों हमने अपनी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज डेट को चैंज करने का निर्णय किया। नई तारीख का जल्द ही ऐलान किया जाएगा। बता दें कि अजय और तब्बू की ये साथ में 10 वीं फिल्म है। दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया जाता है।

फिल्म की स्टारकास्ट (Auron Mein Kahan Dum Tha Starcast)

बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था। जिसको दर्शकों ने काफी प्याद दिया। ऐसे में दर्शक नई रिलीज डेट जानने के लिए बेताब है। नीरज पांडे द्वारा इस फिल्म को निर्देशित किया गया है। ये फिल्म कृष्ण और वसुधा की प्रेम कहानी को दर्शाती है। इस फिल्म में अजय-तब्बू के साथ जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे।

Share This Article