Entertainment : Auron Mein Kahan Dum Tha का पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन और तब्बू की फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Auron Mein Kahan Dum Tha का पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन और तब्बू की फिल्म

Uma Kothari
2 Min Read
Auron Mein Kahan Dum Tha poster out ajay devgn

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद है। हमेशा से इस जोड़ी को बड़े पर्दें पर फैंस ने भरपूर प्यार दिया है। ऐसे में दोनों एक बार फिर साथ आ रहे है। अजय और तब्बू की नई फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ऐसे में फिल्म की रिलीज़ से पहले मेकर्स ने पोस्ट जारी कर दिया है। साथ ही टीज़र डेट का भी खुलासा कर दिया है।

Auron Mein Kahan Dum Tha release date

फिल्म का पोस्टर हुआ जारी

नीरज पांडे द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha में 2000 से 2023 के बीच का समय दिखाया गया है। ऐसे में आज इस फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में अजय दिखाई दे रहे हैं। हलाकि इस पोस्टर में उनका लुक रिवील नहीं किया गया है। इसमें अजय का चेहरा नहीं दिख रहा है। पोस्टर रिलीज़ के साथ ही फिल्म के टीज़र रिलीज़ की भी जानकारी सामने आई है।

Auron Mein Kahan Dum Tha Release Date

बता दें की 31 मई को दोपहर एक बजे ‘औरों में कहा दम था’ का टीजर जारी किया जाएगा। इस पोस्टर को अजय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ एक महाकाव्य प्रेम कहानी। औरों में कहां दम था का ट्रेलर आज जारी होगा। 5 जुलाई, 2024 को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट को देखा जाएं तो अजय देवगन और तब्बू इस फिल्म में एहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे। इसके अलावा जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर भी अभिनय करते नज़र आएंगे।

Share This Article