Trending : Atul Subhash News: मरने से पहले बेटे के लिए क्या गिफ्ट छोड़ गए अतुल सुभाष? कहा- 'साल 2038 में खोलना'! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Atul Subhash News: मरने से पहले बेटे के लिए क्या गिफ्ट छोड़ गए अतुल सुभाष? कहा- ‘साल 2038 में खोलना’!

Uma Kothari
2 Min Read
atul-subhash-bangalore-suicide-video-wife harrased

Atul Subhash News: बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड (Atul Subhash) से पूरा देश हैरान है। देखते ही देखते अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 2 साल में 120 तारीखें, कोर्ट के चक्कर, और मानसिक प्रताड़ना ने 34 साल के अतुल को इतना तोड़ दिया कि उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट(Atul Subhash Suicide Note) लिखा और 1.5 घंटे का वीडियो छोड़ते हुए अपनी जान दे दी। वीडियो और आखिरी नोट में उन्होंने अपने परिवार व बेटे के लिए भी कुछ बाते लिखी है। वो अपने चार साल के बेटे के लिए एक गिफ्त छोड़ कर गए है।

बेटे को क्‍या गिफ्ट देकर गए अतुल (Atul Subhash News)

खबरों की माने तो सुसाइड नोट और वीडियो में Atul Subhash ने अपने बेटे के लिए एक गिफ्त का भी जिक्र किया है। अतुल की वीडियो और सुसाइड नोट के मुताबिक उनकी पत्नी ने उन्हें चार साल के बेटे से मिलने भी नहीं दिया। हालांकि उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे के लिए एक गिफ्त छोड़कर दुनिया को अलविदा कह रहे हैं। वो चाहते है कि साल 2038 में उनका बेटा गिफ्त को खोले, जब वो 18 साल का हो जाएगा। हालांकि इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि अतुल अपने बेटे के लिए क्या छोड़कर गए है।

बच्‍चा किसको सौंपा जाए ?

बता दें कि अतुल ने अपनी वीडियो में बच्चे को उनके माता-पिता के पास सौंपने की बात कही है। बता दें कि साल 2019 में अतुल सुभाष की निकिता सिंघानिया (Nikit Singhania) से शादी हुई थी। शादी के कुछ ही टाइम बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।  कुछ साल बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला किया। सेटलमेंट के तौर पर अतुल की पत्नी ने तीन करोड़ की मांग की। साथ ही शिकायत में ये भी बताया गया है कि चार साल के बेटे से मिलने के लिए उनकी पत्नी ने 30 लाख रुपए की मांग की थी।

Share This Article