Tehri Garhwal : युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास, BJP नेता समेत दो पर सबूत मिटाने के आरोप, पढ़ें पूरा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास, BJP नेता समेत दो पर सबूत मिटाने के आरोप, पढ़ें पूरा मामला

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
A girl was gang raped by her friends in the capital Delhi.

टिहरी से युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. वहीं युवती ने मुख्य आरोपी के दो दोस्तों पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया है. जिनमें से एक बीजेपी नेता बताया जा रहा है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि सबूत मिटाने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास

मामला छह मार्च का है. पुलिस के अनुसार पीड़िता ने तीन दिन पहले मामले की तहरीर दी है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि छह मार्च की शाम सुभाष पंवार नाम का युवक उसके घर पहुंचा. आरोपी ने उसके दरवाजे की कुंडी तोड़कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.

पीड़िता पर किया जानलेवा हमला

पीड़िता के विरोध करने पर सुभाष ने धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया. हमले में उसके सिर पर 12 टांके आए हैं. चिकित्सकों ने युवती की हालत को गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. होश में आने के बाद पीड़िता ने पुलिस को मामले की तहरीर दी. पीड़िता ने भाजपा नेता परमबीर पंवार और बुद्धि पंवार पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया है.

मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुख्य आरोपी सुभाष पंवार को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि दो अन्य फरार चल रहे हैं. मामले को लेकर एसएसपी आयुष अग्रवाल का कहना है कि पीड़िता ने मामले की तहरीर दी थी. जिसके आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सुभाष को घनसाली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।