Big News : बांग्लादेशियों ने BSF जवानों पर हमला कर लूटे हथियार, दो जवान घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बांग्लादेशियों ने BSF जवानों पर हमला कर लूटे हथियार, दो जवान घायल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ATTACK ON BSF

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय किसानों की सुरक्षा में जुटे सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर बांग्लादेशियों ने हमला कर दिया। हमले में BSF के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। BSF ने इस मामले को बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के सामने उठाया और फ्लैग मीटिंग बुलाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के प्रकाशित BSF के बयानों के मुताबिक घटना बंगाल फ्रंटियर के बेरहामपुर सेक्टर के अंतर्गत सीमा चौकी निर्मलचर, 35 बटालियन के इलाके में हुई।

भारतीय किसानों की शिकायतों के अनुसार, बांग्लादेशी किसान अपने मवेशियों को चराने के लिए भारतीय किसानों के खेतों में प्रवेश करते हैं और जानबूझकर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।

BSF जवानों ने बनाई थी अस्थायी चौकी

भारतीय किसानों की शिकायत के बाद उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए BSF के जवानों ने अस्थायी रूप से सीमा के पास एक चौकी बना ली थी।

रविवार को बॉर्डर आउट पोस्ट निर्मलचर के BSF जवान सीमा पर ड्यूटी पर थे, तभी उन्होंने बांग्लादेशी किसानों को अपने मवेशी भारतीय किसानों के खेतों में लाने से रोक दिया।

देखते ही देखते बांग्लादेश से आए 100 से अधिक ग्रामीणों और बदमाशों ने भारतीय सीमा में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जवानों पर हमला कर दिया। 

बयान में कहा गया है, “हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाश उनके हथियार छीनने के बाद बांग्लादेश भाग गए।” हमले की सूचना मिलते ही BSF के और जवान घटनास्थल पर पहुंचे और घायल जवानों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।

BSF ने BGB को फ्लैग मीटिंग के लिए कहा

BSF के अधिकारियों ने तुरंत इस घटना के बारे में बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के अधिकारियों को सूचित किया और उन्हें एक फ्लैग मीटिंग आयोजित करने के लिए कहा ताकि बांग्लादेशी बदमाशों से जवानों के हथियार बरामद किए जा सकें और इस घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

Share This Article