Trending : ATM In Train : अब आप चलती ट्रेन में निकाल सकेंगे कैश! रेलवे का नया प्लान जान लें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ATM in Train : अब आप चलती ट्रेन में निकाल सकेंगे कैश! रेलवे का नया प्लान जान लें

Uma Kothari
3 Min Read
ATM Facility In Train

अगर आप भी ट्रेन (Train) में सफर करते है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अगर आपके पास भी ट्रेन में सफर करने के दौरान कैश की जरुरत पड़े या फिर आपका कैश खत्म हो जाए। तो चिंता करने की जरूरत नहीं। जल्द ही भारतीय रेलवे(Indian Railways) आपके लिए एक नई और बेहद काम की सुविधा लाने जा रहा है और वो है चलती ट्रेन में ATM।

चलती ट्रेन में एटीएम से निकाल सकेंगे कैश ATM in Train

दरअसल मध्य रेलवे ने पहली बार एक ट्रायल के तौर पर महाराष्ट्र की पंचवटी एक्सप्रेस में ऑनबोर्ड ATM लगाया है। ये ट्रेन नासिक के मनमाड स्टेशन से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक चलती है और बहुत पॉपुलर इंटरसिटी ट्रेन मानी जाती है।

कहां लगाया गया है ATM?

ATM को ट्रेन के एसी चेयर कार कोच में लगाया गया है। जहां पहले पैंट्री हुआ करती थी। अब उसी जगह को बदलकर एक छोटा सा सुरक्षित क्यूबिकल बनाया गया है। जिसमें ये ATM लगाया गया है। इसे शटर डोर से बंद किया गया है ताकि सुरक्षा बनी रहे। साथ ही CCTV कैमरा, फायर एक्सटिंग्विशर और रबर पैड जैसी जरूरी चीजें भी लगाई गई हैं।

अभी ट्रायल पर है

मध्य रेलवे के मुताबिक फिलहाल ये सिर्फ एक ट्रायल है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द इसे यात्रियों के लिए चालू कर दिया जाएगा। अगर ये प्रयोग सफल होता है तो दूसरी बड़ी ट्रेनों में भी इस तरह के ATM लगाए जा सकते हैं।

क्यों लाई गई ये सुविधा?

रेलवे का मकसद सिर्फ टिकट बेचकर कमाई करना नहीं है। अब रेलवे अलग-अलग नॉन-फेयर रेवेन्यू (NFR) के जरिए भी अपनी आमदनी बढ़ाने की सोच रहा है। इसी पहल के तहत ऑनबोर्ड ATM की शुरुआत की गई है।

25 मार्च को इस आइडिया पर वेंडर्स के साथ एक मीटिंग हुई थी। 2 अप्रैल को बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने की सहमति दी। इसके बाद पंचवटी एक्सप्रेस में इसे अस्थायी रूप से इंस्टॉल कर दिया गया।

Share This Article