Pauri Garhwal : आप भी करते हैं ATM का इस्तेमाल ? इस बुजुर्ग के साथ जो हुआ वो आपको चौंका देगा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आप भी करते हैं ATM का इस्तेमाल ? इस बुजुर्ग के साथ जो हुआ वो आपको चौंका देगा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ATM Fraud in pauri

पौड़ी के सतपुली क्षेत्र में एक शख्स के एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी (ATM Fraud) कर 1.90 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी एसएसपी पौड़ी के सख्त निर्देशों के बाद हुई है.

ATM बदलकर की लाखों की ठगी

जानकारी के अनुसार 5 मई को प्रेमचंद निवासी ध्याड़ी डंडा सतपुली ने थाना सतपुली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 अप्रैल को वह एसबीआई बैंक सतपुली स्थित एटीएम में पैसे निकालने गए थे, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड चुपचाप बदल दिया. इसके बाद अलग-अलग तारीखों में उनके खाते से कुल 1 लाख 90 हजार रुपए निकाल लिए.

ये भी पढ़ें : पहाड़ की ओर जाने वाले लोग ध्यान दें : अंजान व्यक्ति को भूलकर भी ना दें अपना ATM कार्ड

गुड़गांव से आरोपी को दबोचा

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में तेजी दिखाते हुए बैंक और एटीएम के साथ-साथ आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की. पुलिस ने 9 मई को गुड़गांव से आरोपी धीरज सिंह निवासी तिलफरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पीड़ित का एटीएम कार्ड, 1600 की नगदी और ठगी के पैसों से खरीदा फोन बरामद किया है.

ये भी पढ़ें : ATM in Train : अब आप चलती ट्रेन में निकाल सकेंगे कैश! रेलवे का नया प्लान जान लें

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।