Haridwar : उत्तराखंड के इन दो उद्यमियों ने बनाई ऐसी टनल, बस और ट्रकों को करेगी सैनिटाइज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के इन दो उद्यमियों ने बनाई ऐसी टनल, बस और ट्रकों को करेगी सैनिटाइज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news
breaking uttrakhand newsरुड़की : कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते जहां देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है तो वही ऐसे में समाजसेवी लोग जरूरतमंदों की मदद कर देशहित में समाजसेवा कर रहे है। कोई लोगो को खाना बांट रहा है, तो कोई जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा करने के लिए दिन रात एक किए हुए है। रुड़की में भी शहर के कारोबारी विश्वकर्मा और सुमित कश्यप ने एक सैनिटाइज टनल स्थापित कर आने वाली बसों, ट्रकों व कारों को सैनिटाइज करने के मक़सद से रुड़की रोड़वेज पर टनल लगाया है। इस टनल में दोनों ओर तीन-तीन स्प्रे ड्रम लगाए गए है, जो वाहनों को पूरी तरह से सैनिटाइज करेंगे।
बताया गया है कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद रोड़वेज की बसों को भी इस टनल के माध्यम से सैनिटाइज कर रुट पर भेजा जाएगा। आपको बता दे कोरोना के डंक से बचने के लिए स्वस्थ्य विभाग और निकायों द्वारा लगातार क्षेत्रों में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है साथ ही लोगो से भी अपील की जा रही है कि वह अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ़ करे।
वहीं, रुड़की के कारोबारी विश्वकर्मा और सुमित कश्यप द्वारा स्थापित सैनीटाइजर टनल कोरोना की जंग में कॉफी लाभदायक साबित होगी। कारोबारी ने इस टनल को अपने निजी खर्चे पर तैयार किया है और देशहित में इसे रुड़की के रोड़वेज बस अड्डे पर लगाया है। इस टनल के माध्यम से यहां से गुजरने वाले तमाम वाहन सैनिटाइज होंगे और कोरोना को हराने में मददगार साबित होंगे। कारोबारी ने बताया कोरोना संकट की घड़ी में हर कोई योगदान दे रहा है. उनकी तरफ़ से भी देशहित में ये छोटी सी पहल की गई है।
Share This Article