Highlight : दबंगों ने घर में घुसकर पत्रकार के परिवार को पीटा, बेटी के सिर की हड्डी टूटी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दबंगों ने घर में घुसकर पत्रकार के परिवार को पीटा, बेटी के सिर की हड्डी टूटी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsसितारगंज: जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने पत्रकार के घर में घुसकर परिवार को बेरहमी से पीट दिया। हमले में पत्रकार की बेटी के सिर की हड्डी टूट गई, जबकि पत्रकार के सीने पर गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले से पहले की दबंग ने पत्रकार को पुलिस के सामने ही जान से मारने की धमकी दी थी। बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

मामला खुनसरा गांव का है। एक अखबार के रिपोर्टर रमेश यादव का गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। घटना के दूसरे दिन हमलावर फावड़े, डंडे लेकर पत्रकार के घर में जबरन घुस आए। आरोपियों ने पत्रकार पर हमला कर दिया। बीच-बचाव को आए परिवार के लोगों को आरोपियों ने पीटा। इस हमले में पत्रकार की बेटी के सिर में आरोपी ने फावड़ा मार दिया।

मारपीट में पत्रकार के सीने में भी चोटें लगी हैं। पीड़ित ने हमले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल छात्रा का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया। मेडिकल में गहरी चोट होने की पुष्टि हुई है। पत्रकार रमेश के सीने की हड्डी भी टूटी हुई है। पुलिस ने अब तक तहरीर मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है।

Share This Article