Dehradun : देहरादून की इन 50 दुकानों पर 50 रुपये में मिलेगा 2 किलो आलू, आधा किलो प्याज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून की इन 50 दुकानों पर 50 रुपये में मिलेगा 2 किलो आलू, आधा किलो प्याज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
21 DAYS LOCKDOWN

21 DAYS LOCKDOWNदेहरादून : लॉकडाउन के दौरान दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है। इससे जहां बाजारों में भीड़ कम नजर आएगी। वहीं, लोगों को भी राहत मिलेगी। इस पहल के अनुसार लोगों को आसपास ही सस्ते में आलू-प्याज उपलब्ध होगा। जिला पूर्ति कार्यालय ने 50 सस्ते गल्ले की दुकानों पर दो किलो आलू और आधा किलो प्याज के पैकेट भिजवाए हैं। उपभोक्ता यह पैकेट राशन की दुकानों से 50 रुपये में खरीद सकते हैं।

लॉकडाउन के दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अब तक प्रशासन कई कदम उठा चुका है। लोगों को घर-घर राशन पहुंचाने के लिए जहां विभिन्न स्टोरों के साथ टाईअप किया हुआ है तो पुलिस के माध्यम से भी खाद्य सामग्री के पैकेटों की होम डिलीवरी की जा रही है।

इन दुकानों पर मिलेगा-

प्रेमनगर क्षेत्र – चार दुकान
खुड़बुड़ा क्षेत्र – पांच दुकान
कनाट प्लेस क्षेत्र – सात दुकान
डालनवाला क्षेत्र – दस दुकान
धर्मपुर क्षेत्र – नौ दुकान
परिसीमन क्षेत्र – सात दुकान
क्लेमेंटटाउन क्षेत्र – आठ दुकान

Share This Article