Entertainment : शॉर्ट्स और टॉप में रकुल प्रीत ने लूटी महफ़िल, लीड एक्ट्रेस जाह्नवी से छीनी लाइमलाइट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शॉर्ट्स और टॉप में रकुल प्रीत ने लूटी महफ़िल, लीड एक्ट्रेस जाह्नवी से छीनी लाइमलाइट

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bawal

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। जिसमें बॉलीवुड के सितारें ने शिरकत की। सभी कलाकार बड़े ही फैशनेबल लुक में पहुंचे थे। इन्ही कलाकारों के बीच अभिनेत्री रकुल प्रीत भी फिल्म की स्क्रीइंग में पहुंची।

रकुल की बेहद सिंपल अंदाज़ ने महफ़िल लूट ली। उनके सामने फिल्म की लीड एक्ट्रेस जाह्नवी भी फीकी पड़ रही थी। रकुल ने लोगों का  सारा ध्यान खींच कर अपनी तरफ कर दिया।

रकुल का सिंपल लुक

वैसे तो रकुल भी अवार्ड फंक्शन में काफी खूबसूरत ड्रेस में दिखाई देती है। लेकिन इस बार फिल्म की स्पेशल स्क्रीइंग के लिए उन्होंने काफी स्मार्ट और सिंपल लुक चुना। वो शॉर्ट्स और कोट लुक में काफी अछि लग रही थी। उनके इस लुक से बॉस वाइब्स आ रही थी।

रकुल ने चेकर्ड प्रिंट का टू-पीस पहना हुआ था। इसके ऊपर उन्होंने ब्लेजर डाला हुआ था। कोट की स्लीव्स को अभिनेत्री ने फ्लड कर रखा था। निचे उन्होंने मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी।

bawaal screening

जाह्नवी का लुक

फिल्म की लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बोल्ड लुक चुना। हर बार की तरह इस बार भी अभिनेत्री  फिल्म की स्क्रीनिंग  में  बॉडीकोन ड्रेस पहना हुआ था। अभिनेत्री इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही थी। लेकिन लोगों का ध्यान रकुल प्रीत की सिंपल ड्रेस ने लूट लिया।

दर्शकों को नहीं दिखा कुछ नया 

जाह्नवी कपूर का लुक ग्लैमरस था। अभिनेत्री अक्सर इसी अंदाज़ में अवार्ड फंक्शन अटेंड करती है। दर्शकों को इसमें कुछ नया दिखाई नहीं दिया। तो वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री रकुल ने कुछ हटके ग्लैमरस अंदाज़ को छोड़ सिंपल लुक अपनाया। जिसकी वजह से लोग उनसे ध्यान नहीं हटा पाए।

Share This Article