National : ASSAM ACCIDENT: पिकनिक पर जा रही बस कोयले से भरे ट्रक से टकराई, 14 लोगों की मौत, 27 घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ASSAM ACCIDENT: पिकनिक पर जा रही बस कोयले से भरे ट्रक से टकराई, 14 लोगों की मौत, 27 घायल

Renu Upreti
1 Min Read
ASSAM ACCIDENT
ASSAM ACCIDENT

असम में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के डेरागांव में 45 लोगों को ले जा रही एक बस ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की मारे जाने की खबर है। 27 लोग इस हादसे में गंभीर रुप से घायल है।

ASSAM ROAD ACCIDENT

बताया जा रहा है कि बस में बैठे लोग पिकनिक पार्टी के लिए अठखेलिया से बलिजान की तरफ जा रहे थे। रास्ते में ही यह बस एक ट्रस से टकर गई। बस का सफर सुबह तीन बजे शुरु हुआ था और रास्ते में ही कोयले से लदे ट्रक से बस की टक्कर हो गई।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Share This Article