Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप, पाकिस्तान या श्रीलंका? जाने कहा खेले जाएंगे मैच  

Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप, पाकिस्तान या श्रीलंका? जाने कहा खेले जाएंगे मैच 

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ASIA CUP1

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने Asia Cup 2023 कब खेला जाएगा इसकी जानकारी दे दी है। एशिया कप 31 अगस्त से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और नेपाल के बीच 13 वनडे मैच खेले जाएंगे।

हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा Asia Cup 2023

टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के हिसाब से होगा। जिसमें चार मैच पाकिस्तान होस्ट करेगा तो वहीं नौ मैच श्रीलंका में होंगे। बता दें पाकिस्तान एशिया कप 15 साल बाद होस्ट कर रहा है। साल 2008  में एशिया कप पाकिस्तान में हुआ था। जहां श्रीलंका ने फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

पाकिस्तान में पाकिस्तान की टीम अपने चार लीग मैच खेलेगी। तो वहीं श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे। चार इंडिया के मैच और  सुपर चार के मैच श्रीलंका में होंगे। फाइनल मुकाबला भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा।

कहा खेले जाएंगे मैच

Asia Cup 2023 को इस बार पाकिस्तान होस्ट कर रहा था। लेकिन BCCI भारतीय टीम को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता था। जिसकी वजह से टूनामेंट की मेजबानी किसी और देश को देना का प्रस्ताव रखा गया । लेकिन पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी छोड़ना नहीं चाहता था।

ऐसे में हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप खेला जाएगा। जहां चार मैच पाकिस्तान में होंगे। पाकिस्तान के चार लीग मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। तो वहीं नौ मैच श्रीलंका होस्ट करेगी। जिसमें चार मैच इंडिया के। सुपर चार मैच और फाइनल भी श्रीलंका में खेला जाएगा।

वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा Asia Cup 2023

टूर्नामेंट में टोटल छह टीमें हिस्सा  लेंगी। छह टीमों को दो ग्रुप में डिवाइड  किया जाएगा। ग्रोपु में मौजूद टीमें आपस में खेलेगी। जिसके बाद दोनों ग्रुप में पॉइंट्स टेबल में सबसे लास्ट वाली टीमें बहार हो जाएगी। दोनों ही टीमों की टॉप २ टीमें सुपर 4  में शामिल होंगी।

जिसके बाद टॉप चार टीम भी आपसे में भिड़ेंगी। शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल मुकाबला खेलेंगी। एशिया कप का टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में होगा। एशिया कप पिछले साल टी 20 फॉर्मेट में हुआ था। जहां पाकिस्तान को श्रीलंका से फाइनल में हार मिली थी।

Share This Article