Entertainment : आशीष व‍िद्यार्थी ने दोबारा की शादी, कोलकाता में की कोर्ट मैरेज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आशीष व‍िद्यार्थी ने दोबारा की शादी, कोलकाता में की कोर्ट मैरेज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ashish vidyarthi

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने विलेन के रोल से फेमस आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने दोबारा शादी कर ली है। ६० साल की उम्र में उन्होंने  दोबारा शादी की है।

दूसरी बार की शादी 

आशीष व‍िद्यार्थी ने रुपाली बरुआ से शादी रचा ली। उन्होंने 25 मई को परिवार के लोगों के बीच कोर्ट मर्रिज की। शादी की बात पर अभिनेता ने कहा की जिंदगी के इस पल में रुपाली से शादी एक एक्‍स्‍ट्रा-ऑर्ड‍िनरी फील‍िंग है। कोलकाता में दोनों ने शादी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपने करीबी दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी देंगे।

कौन है आशीष की पत्नी?

सोशल मीडिया पर अभिनेता की शादी की तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही है। यूजर अभिनेता की पत्नी के बारे में जानने के लिए उत्सुक है। आपको बता दें की आशीष की पत्नी रुपाली गुवहाटी,असम से है। वो फैशन इंडस्ट्री से है। कोलकाता में उनका एक फैशन स्टोर भी है।

रात को होगी रिसेप्शन पार्टी

कपल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की उन्होंने सुबह कोर्ट मैरेज की। जिसके बाद शाम को कपल एक गेट-टुगेदर रख रहे है। आगे आशीष ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा की वो काफी लम्बी कहानी है। फुरसत से बताएंगे।

तो वहीं उनकी पत्नी रुपाली ने बताया की उनकी कुछ समय पहले ही मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे ले जाने का सोचा। वो चाहते थे की उनकी शादी सिंपल तरीके से हो।

 राजोशी थी पहली पत्नी

आशीष ने एक्ट्रेस राजोशी व‍िद्यार्थी से पहली शादी की थी। काफी समय तक साथ रहने के बाद  कपल ने तलाक ले लिया। बता दें की आशीष की एक्स वाइफ राजोशी एक्ट्रेस के साथ एक  सिंगर और थ‍िएटर आर्स्ट‍िस्ट भी है।

Share This Article