Dehradun : उत्तराखंड : ऐतिहासिक श्री झंडे जी का आरोहण, गिलाफ चढ़ाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : ऐतिहासिक श्री झंडे जी का आरोहण, गिलाफ चढ़ाने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Ascension of historic

Ascension of historic

देहरादून: प्रसिद्ध श्री झंडे जी का आरोहण हो गया है। दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेंद्र दास की अगुआई में श्री झंडे जी का आरोहण किया गया। श्री झंडे जी पर गिलाफ चढ़ाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। आरोहण के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

दूध, दही, घी, मक्खन, गंगाजल और पंचगव्यों से नए श्री झंडे जी को स्नान कराया गया। विधिवत वैदिक विधान से पूजा अर्चना के बाद अरदास हुई। दस बजे से श्री झंडे जी पर गिलाफ चढ़ाने का कार्य शुरू किया जाएगा। फिर श्री झंडे जी का विधिवत आरोहण किया जाएगा। इसका एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया जा रहा है। ऐतिहासिक मेले के लिए 90 फीट ऊंचा ध्वजदंड कंधों पर उठाकर संगत पहुंची थी।

कोरोना से स्थिति सामान्य होने के करीब दो साल बाद इस साल भव्य स्वरूप में मेले का आयोजन किया गया। मेले में भाग लेने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में संगत और श्रद्धालु देहरादून पहुंचे हैं। सुबह सात बजे से पुराने श्री झंडे जी को उतारने का कार्यक्रम शुरू हुआ। 24 मार्च को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा होगी।

Share This Article