National : माफिया अतीक के गिरोह का एक और शूटर असाद कालिया गिरफ्तार, धमकाने और रंगदारी का करता था काम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

माफिया अतीक के गिरोह का एक और शूटर असाद कालिया गिरफ्तार, धमकाने और रंगदारी का करता था काम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ATEEK AHMAD

यूपी पुलिस ने बुधवार को प्रयागराज से माफिया अतीक अहमद गिरोह के एक और शूटर असाद कालिया को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि काल‍िया माफिया अतीक का बेहद करीबी सदस्य रहा है। असाद कालिया कई मामलों में वांछित चल रहा था।

शूटर असाद कालिया के दो साथी गिरफ्तार

पुलिस ने आसाद कालिया पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। एसओजी ने अतीक अहमद के खास आसाद कालिया को धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस के साथ घेरकर दबोचा। उसके दो और साथी भी पकड़े गए हैं। उससे तमाम घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

असाद के खिलाफ धमकाने और रंगदारी के मामले दर्ज

दिसंबर 2021 से अब तक असाद के खिलाफ धमकाने और रंगदारी मांगने के चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। असाद की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पिछले दिनों एक वीडियो भी 2019 का प्रसारित हुआ था जिसमे असाद एक व्यक्ति के घर पर अपने साथियों संग जाकर गेट से धमकाता और ईट फेंकता है। वह अतीक के जमीन का कारोबार देख रहा था। पुलिस असाद को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

Share This Article