Delhi liquor case: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आप सांसद Sanjay Singh की गिरफ्तारी को दिल्ली की जनता की जीत बताते हुए कहा है कि सत्येंद्र जैन से चला आया यह भ्रष्टाचार का खेल सिसोदिया से अब संजय सिंह तक पहुंच चुका है और वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे।
Delhi liquor case को लेकर मनोज तिवारी बोले
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि Sanjay singh की गिरफ्तारी उन्हीं के साथियों के अप्रूवर बनने के बाद हुई है। जांच में शामिल लोगों की जब आंखे खुलती है, तो वह सबसे मुख्य आरोपी की पोल खोलते हैं और वही हाल इस केस में संजय सिंह के साथ हुआ है। कई बार जब आप अपराध करते हैं तो आपको लगता है कि आपको कोई नहीं देख रहा है, लेकिन ईश्वर सबको देखता है।
‘जनता को किया गुमराह’
उन्होंने कहा कि भाजपा उन सभी महिलाओं के साथ खड़ी थी, जो केजरीवाल के शराब ठेके खोलने के फैसले के खिलाफ खड़ी थीं। लेकिन उस वक्त केजरीवाल और उनके सभी नेता अट्टहास कर रहे थे। उन्होंने कहा की विक्टिम कार्ड खेलने की पुरानी नीति से भी अब दिल्ली की जनता को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ये इतने शातिर हैं कि पहले से ही अपने बचाव में बोलने और जनता को गुमराह करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। वहीं, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि अब ऐसा लग रहा है कि दिल्ली की जनता को न्याय मिलना शुरू हो गया है। वह केजरीवाल ही हो सकते हैं, जो ऐसा भ्रष्टाचार करें और सोचें की किसी को पता नहीं चलेगा। कमीशन 2 फीसदी से 12 फीसदी करना सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है और आज हम सुबह से लगातार आप सांसद संजय सिंह को सुन रहे हैं कि उनके घर कुछ नहीं मिला, लेकिन वह बताएं कि क्या चारा घोटाला और 2जी घोटाले में जब जांच हुई तो उसमें किसी के घर पैसा रखा मिला था?