National : Arvind Kejriwal: नहीं मिली अंतरिम जमानत, अब 9 मई को हो सकती है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Arvind Kejriwal: नहीं मिली अंतरिम जमानत, अब 9 मई को हो सकती है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Renu Upreti
2 Min Read
Arvind Kejriwal did not get interim bail
Arvind Kejriwal did not get interim bail

दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने इस सुनवाई में केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कोई फैसला नहीं दिया है। इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। अब 9 मई को अगली सुनवाई हो सकती है।

समय की कमी के कारण कोई आदेश नहीं

कोर्ट ने समय की कमी के कारण इस मामले पर कोई आदेश नहीं दिया है। 9 मई को इस मामले पर अगली सुनवाई हो सकती है। बता दें कि केजरीवाल ने शराब घोटाले मामले में अपनी गिरफ्तारी को कोर्ट में चुनौती दी थी। इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि हम अंतिम आदेश देने से पहले अक्सर अंतरिम आदेश जारी करते हैं। हम इस बात पर नहीं जाते कि व्यक्ति राजनीतिक है या नहीं बल्कि हम ये देख रहे हैं कि ये केस सही है या नहीं। इसमें असाधारण मामले में जमानत पर विचार किया जा सकता है या नहीं।

21 मार्च से गिरफ्तार है सीएम केजरीवाल

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने उन्हें मामले में पूछताछ के लिए 9 समन जारी किए थे। हालांकि, केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए थे। केंद्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि वह घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता थे और सीधे तौर पर शराब कारोबियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे। इन आरोपों को खारिज करने वाली आप कहती है रही है कि दिल्ली में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा और मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे।

Share This Article