National : "जनता की अदालत" में अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख से पूछे ये 5 सवाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

“जनता की अदालत” में अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख से पूछे ये 5 सवाल

Renu Upreti
2 Min Read
Arvind Kejriwal asked these 5 questions to RSS chief in "Janata Ki Adalat"

आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आज 22 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जनता को संबोधित किया। जनता अदालत में केजरीवाल ने कहा, आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है, जंतर मंतर पर पुराने दिन याद आ गए। इस दौरान उन्होनें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से जरुरी सवाल पूछे।

केजरीवाल के RSS प्रमुख मोहन भागवत से 5 सवाल

1. क्या मोदी जी जिस तरह से देश में ED/CBI की सरकारें गिरा रहे हैं क्या ये लोकतंत्र है?

2. क्या जिनको भ्रष्ट बोला उनको ही बीजेपी में मोदी जी ने शामिल कर लिया क्या आप इस तरह की राजनीति से सहमत हो?

3. BJP RSS की कोख से निकली…क्या मोहन भागवत ने मोदी जी को ऐसी गलत हरकत करने से रोका?

4. JP नड्डा जी ने कहा था BJP को आरएसएस की ज़रूरत नहीं….RSS BJP की मां समान है…क्या बेटा आज इतना बड़ा हो गया कि मां को आंख दिखा रहा है? भागवत जी बताओ जब नड्डा जी ने ऐसा बयान दिया तो आपको क्या दुख नहीं हुआ?

5. आप लोगों ने कानून बनाया था कि 75 साल की उम्र में नेता रिटायर होंगे किसी के तहत आडवाणी, जोशी जी, शांता कुमार जी को रिटायर कर दिया लेकिन अमित शाह कह रहे हैं मोदी जी पर लागू नहीं होगा…तो भागवत जी ये कानून मोदी जी पर क्यों लागू नहीं होगा?

Share This Article