देहरादून: कोरोना के कारण इस बार चुनाव पर गहरा असर पड़ा है। चुनाव आयोग ने भी उसीके अनुसार प्लान बनाया है। उस पर काम भी शुरू कर दिया गया है। कोरोना बचाव के चलते बूथों पर कई बदलाव देखने को मिलेंगे। पोलिंग बूथों पर मतदान कर्मचारी पीपीई किट पहने नजर आएंगे। वोटरों के बीच सोशल डिस्टेंस के अनुपालन के लिए गोले बनाए जाएंगे तो पोलिंग पार्टियां पीपीई किट और फेस शील्ड पहने नजर आएंगी।
इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं। कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इस बीच राज्य में विधानसभा चुनाव होने है। देहरादून समेत पूरे राज्य में 14 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए 21 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। डीएम ने बताया कि जिले में मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर जाने वाले कर्मचारियों को ईवीएम के साथ पीपीई किट, ग्लव्स और फेस शील्ड दिए जाएंगे। पोलिंग शुरू होने से पहले कर्मचारियों को पीपीई किट और फेस शील्ड पहननी होगी।
वहीं, केंद्र पर वोट डालने के लिए आने वाले लोगों की भीड़ न लगे, इसके लिए सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस के हिसाब से गोले बनाए जांएगे। वोटिंग के दौरान गोले में ही लोगों को खड़े होने का निर्देश दिया जाएगा। मतदान बूथों पर गोले बनवाने की जिम्मेदारी तहसीलदारों को सौंपी गई। वह पटवारी और कानूनगो से क्षेत्रवार यह काम कराएंगे।
पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले सभी की कोरोना जांच कराई जाएगी। कोरोना जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही कर्मचारियों को ड्यूटी पर भेजा जाएगा। अगर कोई कर्मचारी संक्रमित मिलता है तो उनकी जगह रिजर्व में रखे गए कर्मचारी भेजे जाएंगे। मतदान बूथों पर वोटरों को वोट डालने से पहले ग्लब्स दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी बूथों पर ग्लब्स का इंतजाम कराने की जिम्मेदारी सीएमओ को सौंपी गई है।