अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सड़क परिवहन सुविधाओं पर खासा ध्यान देते हुए इन्हें बेहतर से बेहतर करने की कोशिश में BRO जुटा है। चीन को पूरी चुनौती देने के लिए BRO नई तैयारी कर रहा है। जिस से उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारत-चीन सीमा तक टैंक आसानी से पहुंचेंगे।
अब भारत-चीन सीमा तक आसानी से पहुंचेंगे टैंक
चीन को पूरी चुनौती देने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली भैरो घाटी से पीडीए तक की करीब 70 किमी लंबी सड़क को चौड़ा करने जा रहा है। इस सड़क के चौड़ा होने से भारतीय सेना को आवाजाही में काफी आसानी होगी।
डीपीआर को जल्द भेजा जाएगा स्वीकृति के लिए
बता दें कि बीआरओ इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर तैयार कर रहा है। जल्दी ही इसे भारतमाला परियोजना के तहत सेवीकृति के लिए केंद्र सरकार को भजा जाएगा।
बता दें कि उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित है। इस जिले में सालभर आईटीबीपी और सेना की टुकड़ियां नेलांग, जादूंग, पीडीए, मंंडी और सुमला में तैनात रहती हैं। जिस कारण ये क्षेत्र सामरिक दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है।
सड़क को 10 से 11 मीटर तक किया जाएगा चौड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के तहत सड़क को करीब 10 से 11 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में ये सड़क सात मीटर चौड़ी है।
सड़क के चौड़ीकरण के बाद सेना सहित आईटीबीपी के बड़े वाहनों और टैंक आदि यहां से आसानी से गुजर सकेंगे। भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आसानी से टैंक के पहुंचने से आईटीबीपी और सेना को काफी राहत मिलेगी।