देहरादून : जम्मू के नोशेरा इलाके में तैनात सेना के जवान को ऑनलाइन मोबाइल खरीदना महंगा पड़ गया। एक नामचीन कंपनी ने 56 हजार रुपये का भुगतान लेकर टूटा हुआ पुराना मोबाइल भेज दिया। ये देखते ही उनके होश उड़ गए। शिकायत के बाद कंपनी ने मोबाइल बदलने से इनकार कर दिया। इस संबंध में पीड़ित जवान रायवाला थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस मामला रफादफा करने में लगी रही।
रायवाला निवासी शैलेश क्षेत्री आर्मी में जवान हैं और जम्मू के नौशेरा इलाके में तैनात हैं। शैलेश इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं। शैलेश ने ऑनलाइन आईफोन 11 का मोबाइल खरीदने को एक नामचीन कंपनी को अपने बड़े भाई की आईडी पर तीन दिसंबर को आर्डर किया था।