Entertainment : सलमान के घर आने वाला है छोटा मेहमान, कंफर्म हुई प्रेग्नेंसी की बात, वीडियो भी आई सामने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सलमान के घर आने वाला है छोटा मेहमान, कंफर्म हुई प्रेग्नेंसी की बात, वीडियो भी आई सामने

Uma Kothari
2 Min Read
sakman khan brother arbaaz-khan-wife-sshura-khan-pregnant

बॉलीवुड के भाईजान यानी की सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर जल्द ही किल्कारिया गूंजने वाली है। उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है। दरअसल अभिनेता के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) की वाइफ शूरा खान (Sshura Khan) मां बनने वाली है। इस बात की कंफर्मेशन खुद कपल ने की है। हाल ही में दोनों को एक रेस्टॉन्ट से निकलते हुए स्पॉट किया गया था। जहां शूरा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

arbaaz-khan-wife-sshura-khan-pregnant

सलमान खान के घर आने वाला है छोटा मेहमान

सोशल मीडिया पर अरबाज और शूरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कपल को पैपराजी बधाई दे रहे हैं। जिसपर अरबाज ब्लश करते नजर आए। वहीं शूरा भी इस दौरान स्माइल करती नजर आईं। उन्होंने फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था।

Arbaaz Khan

अभिनेता और उनकी वाइफ वीडियो में रेस्टॉ से निकलकर गाड़ी में बैठ रहे ते। जिसको देखकर पैपराजी एक-दूसरे से कहते है कि इन्हें जाने दो। इस बात पर अरबाज हंसते है और कहते है कि “आप लोग भी जाने दो।” कार में बैठने के बाद अरबाज कहते है कि “कभी कभी समझा करो।” दरअसल एक्टर अपनी वाइफ की प्रेग्नेंसी की ओर इशारा कर रहे थे।

अरबाज खान से 22 साल छोटी हैं शूरा

बता दें कि अभिनेता ने अपनी पहली वाइफ मलाइका को तलाक दे दिया है। जिसके बाद साल 2023 दिसंबर में उन्होंने शूरा खान से निकाह किया। वो पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट है। बता दें कि वो अरबाज से 22 साल छोटी हैं।

Share This Article