Entertainment : AR Rahman : क्यों बने एआर रहमान हिंदू से मुसलमान? जानें जन्मदिन पर म्यूजिक कंपोजर के जीवन का बड़ा किस्सा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

AR Rahman : क्यों बने एआर रहमान हिंदू से मुसलमान? जानें जन्मदिन पर म्यूजिक कंपोजर के जीवन का बड़ा किस्सा

Renu Upreti
3 Min Read
AR Rahman
AR Rahman

जानें-माने प्रसिद्ध गायक AR Rahman आज 6 जनवरी को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। एआर रहमान के गाने दुनियाभर में सुने जाते हैं और काफी पसंद किए जाते हैं। उनके गीत और म्यूजिक दिलों में बसते हैं। पर क्या आप जानते हैं एआर रहमान कभी हिंदू हुआ करते थे, फिर काफी कम उम्र में उन्होनें हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम अपना लिया था। आइये उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं आखिर क्यों बदला एआर रहमान ने अपना धर्म।

ये था AR Rahman का असली नाम

एआर रहमान असल में हिंदू परिवार से आते हैं। उनका असली नाम दिलीप कुमार है, लेकिन उन्होनें साल 1989 में महज 23 साल की उम्र में इस्लाम कबूल कर लिया था। इसके बाद उन्होनें अपना नाम दिलीप से बदलकर एआर रहमान कर लिया था। उनका कहना है कि उनके लिए इस्लाम का मतलब साधारण तरीके से जीवन जीना और मानवीयता है। साल 2000 में बीबीसी टॉक शो में बातचीत के दौरान उन्होनें बताया कि क्यों उन्होनें इस्लाम को अपनाया।

AR RAHMAN

इस वजह से बदला AR Rahman ने अपना धर्म

रहमान ने मीडिया को जानकारी दी थी कि एक सूफी थे जो उनके कैंसर से जूझ रहे पिता के आखिरी दिनों में उनका इलाज कर रहे थे। जब एआर रहमान अपने परिवार के साथ कुछ सालों बार फिर से सूफी से मिले, तो उनकी बातों से एआर रहमान इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होनें दूसरा धर्म अपनाने का फैसला किया। उन्होनें कहा, एक सूफी थे जो पिता के निधन से पहले अंतिम दिनों में उनका इलाज कर रहे थे। 7-8 साल बाद जब हम उनसे मिले तभी हमने एक और आध्यात्मिक मार्ग अपनाया, जिससे हमें बहुत शांति मिली।

AR RAHMAN

ज्योतिष ने दिया था नाम का सुझाव

म्यूजिशियन को अपना असली नाम दिलीप कुमार पसंद नहीं था। उनका कहना था कि उनका नाम उनकी इमेज से मैच नहीं करता। उन्होनें ये भी खुलासा किया कि धर्म बदलने से पहले एक हिंदू ज्योतिषी ने उन्हें मुस्लिम नाम का सुझाव दिया था। इसके बाद उन्होनें मां के कहने पर अपने नाम में अल्लाह रक्खा जोड़कर अपना नाम अल्ला रक्खा रहमान रख लिया।  

Share This Article