Entertainment : ए आर रहमान ने पत्नी को हिंदी ना बोलने की दी सलाह, वीडियो वायरल होने के बाद विवादों के घेरे में आए सिंगर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ए आर रहमान ने पत्नी को हिंदी ना बोलने की दी सलाह, वीडियो वायरल होने के बाद विवादों के घेरे में आए सिंगर

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
AR RAHMAN

ऑस्कर विनर सिंगर एआर रहमान लोकप्रिय सिंगरों में से एक है। अपने संगीत की कला से उन्होंने बड़े से बड़ा अवार्ड जीता है। साथ ही उनके चाहने वाले भी बहुत है। वैसे तो सिंगर विवादों के घेरे में बहुत ही कम आते है।

लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसने सिंगर को विवादों के घेरे में खड़ा कर दिया है। इस वीडियो में गायक अपनी पत्नी को हिंदी ना बोलने की सलाह देते नज़र आ रहे है।

हिंदी ना बोलने की दी सलाह

वीडियो एक अवार्ड शो का है। जिसमें ए आर रहमान और उनकी पत्नी ने अवार्ड शो में शिरकत की। इसमें वो पत्नी के साथ अवार्ड लेने स्टेज पर पहुंचते है। इस बीच उनकी पत्नी माइक में हिंदी में कुछ बोलती है। जिसको देखकर सिंगर उन्हें बीच में रोक देते है। इसके साथ ही वो अपनी पत्नी को तमिल में बात करने की सलाह देते है। ये सुनकर वहा मौजूद लोग हूटिंग करने लगते हैं।

रहमान ने कहा ये

रहमान ने इंटरव्यू से जुड़े प्रश्न का जवाब देते हुए कहा की वो इंटरव्यू को दोबारा नहीं देखते ना ही उन्हें देखना पसंद है। उन्होंने बताया की उनकी पत्नी उनका इंटरव्यू बार बार देखती है क्योकि उन्हें रहमान की आवाज़ पसंद है। इस दौरान स्टेज में खड़ी उनकी पत्नी शर्मा जाती है।

इसके बाद उनकी पत्नी को माइक दिया जाता है। जैसे ही उनकी पत्नी हिंदी में कुछ बोलना शुरू करती है। तभी रहमान अपनी पत्नी को कहते है की हिंदी में मत बोलों। तमिल में बोलों। जिसके बाद वहा मौजूद लोग हसने लगते है।

https://twitter.com/Cat__offi/status/1650902991313010690

पत्नी को नहीं आती तमिल

सिंगर की पत्नी सिरा को तमिल बोलनी नहीं आती। उन्होंने इंग्लिश में कहा सभी को गुड़ इवनिंग। माफ़ करना मुझे तमिल अच्छे से नहीं आती। कृपया मुझे माफ़ कर देना। मैं बहुत खुश हूं साथ ही उत्त्साहित भी। मुझे रहमान की आवाज़ बेहद पसंद है। जानकारी के लिए बता दें की रहमान इससे पहले भी तमिल को तवज्जों देते आए है।

Share This Article