Dehradun : 'भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट' के लिए 2 हज़ार करोड़ की स्वीकृति, गांव-गांव तक पहुंचेगा लाभ : सीएम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट’ के लिए 2 हज़ार करोड़ की स्वीकृति, गांव-गांव तक पहुंचेगा लाभ : सीएम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeदेहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज पीसी कर ‘भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट’ के संबंध में जानकारी दी। सीएम ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत राज्य के लिए 2 हज़ार करोड़ की स्वीकृति हुई है। हरिद्वार को छोड़कर शेष जिलों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

सीएम ने कहा कि भारत नेट 2.0प्रोजेक्ट’ से भारत में संचार क्रांति आएगी। इस योजना से देश के ढाई लाख गांवों को जोड़ा जाएगा औऱ उत्तराखंड में बीएसएनएल औऱ अन्य संचार माध्यमों से जोड़ा जाएगा। सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में 1865 ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा और साथ ही राज्य में ITDA विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा। सीएम ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 5991 ग्राम पंचायतों तक योजना को पहुँचाया जाएगा।

आगे सीएम ने कहा कि सचिवालय के अंदर 16 विभाग ई आफिस बनाये जा चुके हैं। इस संचार क्रांति से राज्य में रोज़गार के अवसर मिलेंगे और साथ ही राज्य के 104 महाविद्यालयों को ई ग्रंथालय से जोड़ा गया है। योजना के तहत गैरसैंण विधानसभा और राज्य के 8 हज़ार 350 सीएचसी को इससे जोड़ा गया है।

सीएम ने कहा कि राज्य में ई डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से जनता को 82 तरह की सुविधाएं दी जा रही है। 670 ग्रोथ सेंटर में से 100 ग्रोथ सेंटर शुरू हो गए है। ई गवर्नेंस से जनता को काफी लाभ मिल रहा है। भारत नेट-2 प्रोजेक्ट का लक्ष्य दिसम्बर 2021 है।

Share This Article