Highlight : नजीबाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज को मिली स्वीकृति, सांसद बलूनी ने किया था रेल मंत्री से निवेदन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नजीबाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज को मिली स्वीकृति, सांसद बलूनी ने किया था रेल मंत्री से निवेदन

Yogita Bisht
2 Min Read
30_11_2022-vande_bharat_express_23238075

नजीबाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज को लेकर लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे। इसको लेकर पौड़ी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री को पत्र भी लिखा था। जिसके बाद नजीबाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज को स्वीकृति मिल गई है और सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

नजीबाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज को मिली स्वीकृति

देहरादून से लथखनऊ जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में नजीबाबाद पर स्टॉपेज की सुविधा नहीं थी। गढ़वाल और नजीबाबाद के आस-पास के लोग काफी समय से यहां स्टॉपेज को लेकर मांग कर रहे थे। इसको लेकर अब अच्छी खबर सामने आई है। नजीबाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज को स्वीकृति मिल गई है। जिसके बाद बलूनी ने रेल मंत्री का धन्यवाद किया है।

सांसद बलूनी ने किया था रेल मंत्री से निवेदन

बता दें कि लोगों की मांग को देखते हुए सांसद अनिल बलूनी ने पांच नवंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैश्र्णव को पत्र लिख कहा था कि नजीबाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज ना होने से गढ़वाल के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ काफी संख्या में गढ़वाल के नजीबाबाद और इसके आस-पास के इलाकों में भी रहते हैं। स्टॉपेज ना होने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। सांसद बलूनी ने नजीबाबाद में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज को स्वीकृति देने की मांग की थी।

anil baluni

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।