Almora : अल्मोड़ा में 562 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, मंत्री बोली यह सेवा का अवसर है - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अल्मोड़ा में 562 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, मंत्री बोली यह सेवा का अवसर है

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
अल्मोड़ा में 562 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम उठाते हुए राज्य की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को अल्मोड़ा में चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए.

ऑनलाइन मोड में आई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की भर्ती

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री का पद सिर्फ रोजगार नहीं, बल्कि सेवा का एक बड़ा अवसर है. महिलाएं जब इस भूमिका में आती हैं, तो वे समाज को मजबूत आधार देती हैं. मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की भर्ती ऑनलाइन मोड में की गई है. मंत्री ने कहा पूरी प्रक्रिया को केवल 3 महीने में पूर्ण कर लिया गया.

अल्मोड़ा में 562 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा 6330 आंगनबाड़ी सहायिकाओं और 722 कार्यकत्रियों की भर्ती की गई है. इनमें से 562 नियुक्तियां केवल अल्मोड़ा में की गई हैं, जिनमें 50 कार्यकत्रियां और 512 सहायिकाएं शामिल हैं. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अल्मोड़ा में बची हुई 800 से ज्यादा रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए.

ये भी पढ़ें : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को मिलेगी पेंशन, मंत्री ने दिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।