Haridwar : उत्तराखंड में रूस-यूक्रेन युद्ध विराम के लिए लगाई अर्जी, पहली बार हुआ ऐसा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में रूस-यूक्रेन युद्ध विराम के लिए लगाई अर्जी, पहली बार हुआ ऐसा

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
# Uttarakhand Assembly Elections 2022

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

हरिद्वार: उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। चारधामों के अलावा देवभूमि में कई ऐसे तीर्थ और मंदिर हैं, जिनकी मान्यता पूरी दुनिया में हैं। केवल मान्यताएं ही नहीं, लोगों ने सही मायनों में जो मांगा वो पाया है। यही कारण है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार पहुंचकर मंदिर में अर्जी लगाई है। यह अर्जी किसी के एक देश की जीत के लिए नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच शांति के लिए है।

यह अर्जी हरिद्वार के कनखल स्थित प्राचीन ‘मुकदमा जिताओ हनुमान मंदिर’ में लगाई गई है। ऐसा पहली बार हुआ है कि यहां किसी ने जीत के लिए नहीं बल्कि शांति और अपनों की सलामती के लिए अर्जी लगाई है। रूस और यूक्रेन के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बजरंग बली के दरबार में मत्था टेककर युद्ध विराम की प्रार्थना की।

दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने शांति एवं अमन के लिए पूजा-अर्चना करवाई। रूस से 12 और यूक्रेन से 16 लोगों का दल 22 फरवरी से 28 फरवरी तक ज्योतिष शास्त्र के एडवांस कोर्स की कार्यशाला में शामिल होने ऋषिकेश आया था। दोनों देशों का प्रतिनिधिमंडल अब हरिद्वार पहुंचा और कनखल स्थित ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रतीक मिश्रपुरी के आवास पर ठहरा। प्रतिनिधिमंडल ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर चिंता जताई। इसके बाद दल के प्रतिनिधि कनखल स्थित मुकदमा जिताओ हनुमान मंदिर पहुंचे।

युद्ध विराम की प्रार्थना और अपनों की सलामती के लिए पूजा अर्चना कराई। यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से विशेष अनुष्ठान कराया। इसके बाद रूस का 12 सदस्यीय दल दिल्ली रवाना हो गया और रूस लौट जाएगा। वहीं, यूक्रेन के 16 लोग वृंदावन चले गए। यहां एक दिन बिताने के बाद वे पोलैंड, जॉर्जिया, बेलारूस जाएंगे।

कनखल स्थित प्राचीन मुकदमा जिताओ हनुमान मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। बताया जाता है कि मंदिर का निर्माण 1692 में मुगल शासक औरंगजेब की मृत्यु की प्रार्थना के लिए चंडी प्रसाद मिश्रपुरी की ओर से कराया गया था। तीन मार्च 1707 में औरंगजेब की मृत्यु के बाद हनुमान मंदिर का नाम मुकदमा जिताओ हनुमान मंदिर पड़ गया। 1993 में मंदिर का जीर्णाेद्धार हुआ।

यहां श्रद्धालु अपने मुकदमे जीतने के लिए अर्जी लगाकर प्रार्थना करते हैं। सुनील दत्त और सलमान खान के पीए तक यहां आ चुके हैं। संजय दत्त के खिलाफ टाडा लगने पर सुनील दत्त हरिद्वार आए और मंदिर में प्रार्थना की जबकि सलमान खान के काले हिरण के शिकार के मुकदमे में उनके पीए मंदिर में प्रार्थना करने आए। इनके अलावा कई अन्य नामी हस्तियां मंदिर में अपनी अर्जी लगा चुकी हैं।

Share This Article