Entertainment : एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने माधुरी दीक्षित के साथ की मुलाकात, मुंबई में खाया वड़ा पाव, तस्वीर वायरल  - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक ने माधुरी दीक्षित के साथ की मुलाकात, मुंबई में खाया वड़ा पाव, तस्वीर वायरल 

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
MADHURI-TIM

बॉलीवुड की एक्सप्रेशन क्वीन यानी की माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। आए दिन अभिनेत्री अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती है। सोमवार की शाम भी उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की। इस पिक्चर में अभिनेत्री एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक के साथ नज़र आ रही है।

मुंबई में टिम संग खाया वड़ा पाव 

आपको बता दें की एपल के सीईओ टिम कुक(TIM COOK) भारत अपने काम से आए थे। मंगलवार को मुंबई में एपल का स्टोर खुल रहा है। इसी वजह से वो मुंबई में है। टिम मुंबई में होकर सितारों से ना मिले ऐसा हो ही नहीं सकता। सोमवार को माधुरी दीक्षित ने टिम से मुलाकात की और उन्हें मुंबई का स्पेशल वड़ा पाव खिलाया।

पोस्ट की गई तस्वीर में दोनों ही हस्ते हुए वड़ा पाव का आनंद ले रहे है। माधुरी ने फोटो के कैप्शन में लिखा ‘मुंबई में वड़ा पाव से बेहतर वेलकम हो ही नहीं सकता’।

APPLE

टिम ने भी पोस्ट को किया री-ट्वीट

टिम ने माधुरी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा ‘धन्यवाद माधुरी मुझे मेरे पहले वड़ा पाव से परिचित कराने के लिए। वड़ा पाव बहुत ही स्वादिष्ट था। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। यूजर माधुरी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा माधुरी इन छोटी सी चीज़ों से ही दिल जीत लेती है। दूसरे यूजर ने लिखा सही किया जो इनको वड़ापाव खिला दिया। इनका पिज़्ज़ा खाकर हम भी बोर हो गए।

अम्बानी से भी की मुलाकात

सोमवार को ही टिम अम्बानी से मिलने उनके घर गए थे। सोशल मीडिया पर अम्बानी के घर एंटीलिया की भी तस्वीरें वायरल हो रही थी। जिसमे टिम के साथ आकाश और ईशा अंबानी दिखाई दे रहे है।

मुंबई के बांद्रा में है स्टोर

मुंबई के बांद्रा में ये स्टोर खुल गया है। इस स्टोर का नाम एपल बीकेसी (APPLE BKC) रखा गया है। सोमवार की शाम को टिम ने ट्ववीट किया ‘हैलो मुंबई! हम अपने नए एप्पल बीकेसी स्टोर में आप सभी ग्राहकों का स्वागत करने के लिए इंतज़ार नहीं हो रहा है। आपको बता दे की एप्पल इसके बाद दिल्ली में दो दिन बाद एक आउटलेट खोलेगा।

Share This Article