Uttarakhand : अमृत भारत योजना के तहत बदलने जा रही है इन रेलवे स्टेशनों की सूरत, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अमृत भारत योजना के तहत बदलने जा रही है इन रेलवे स्टेशनों की सूरत, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
mera mati mera desh

अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से इसके लिए 83 करोड़ छह लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्निर्माण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।

तीन रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत

प्रदेश के हर्रावाला स्टेशन, रुड़की स्टेशन और लालकुआं रेलवे स्टेशन की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। पीएम मोदी छह अगस्त को देश के ऐसे 500 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।

क्या है अमृत भारत योजना

भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत योजना की शुरुआत की है। इसके तहत देश के 1275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इसमें स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध करना है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।