आज भारत रत्न DR. APJ Abdul Kalam की जयंती है। पूरी दुनिया में उन्हें याद किया जा रहा है। देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक साधारण परिवार में हुआ था। इनके पिता एक मछुआरे थे। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने ही देश को पहली मिसाइल दी थी। इसी कारण इनका नाम मिसाइल मैन पड़ा।
APJ Abdul Kalam की अपार सफलताएं
अब्दुल कलाम का सपना एयरफोर्स में पायलट बनने था, इसके लिए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की, पर सिर्फ एक रैंक कम होने की वजह से इन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। कलाम 29 साल की उम्र में DRDO और 38 साल की उम्र में ISRO के साइंटिस्ट बने। इसके बाद ही भारत ने अपनी पहली मिसाइल अग्गिन बनाई। अब्दुल कलाम ने न्यूक्लियर टेस्ट में भी बड़ी भूमिका निभाई और फिर 71 साल की उम्र में देश के 11वें राष्ट्रपति बने। हैरानी की बात ये रही कि इस सफल जिंदगी में उन्होनें अपनी शादी के बारे में कभी नहीं सोचा।
शादी क्यों नहीं करना चाहते थे कलाम
उनका कहना था कि अगर उन्होनें शादी कर ली जिनता उन्होनें लाइफ में हासिल किया है वो उसका आधा भी नहीं कर पाते। वो मानते थे कि शादी और बच्चों की वजह से आदमी स्वार्थी बन जाता है। हालांकि बाद में वो फिर शादी के सवाल से बचने लगे। साल 2006 की बात है जब सिंगापुर में एक छोटे बच्चे ने कलाम से उनके शादी न करने का कारण पूछा तो उन्होने सवाल टाल दिया और कहा, मैं कामना करता हूं कि आप सभी को बढ़िया लाइफ पार्टनर मिले।
बीच से मांग निकालने की खास वजह
इसी के साथ अब्दुल कलाम की सबसे दिलचस्प पर्सनैलिटी उनके अलग दिखने वाला हेयरस्टाइल था। वह अपन लंबे बालों के बीच से मांग निकालकर रखते थे। एक रिपोर्ट स्पीकिंग ट्री के मुताबिक जन्म से ही कलाम का एक कान आधा था इसलिए वह अपने कान को अपन बड़े बालों से ढककर रखते थे।