Entertainment : अनुष्का शर्मा से बाइक राइड के समय हुई गलती, इस वजह से सोशल मीडिया पर जमकर हो रहीं ट्रोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अनुष्का शर्मा से बाइक राइड के समय हुई गलती, इस वजह से सोशल मीडिया पर जमकर हो रहीं ट्रोल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ANUSHKA

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी इस गलती की वजह से जमकर ट्रोल हो रही है। अभिनेत्री ने काम पर समय से पहुंचने के लिए बाइक राइड ली। लेकिन बाइक राइड के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिससे वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। दरअसल अनुष्का को डबिंग के लिए जाने था।

लेकिन जाने के रास्तें में पेड़ गिर गया था। जिससे रास्ता ब्लॉक हो गया। ऐसे में काम पर टाइम से पहुंचने में उन्होंने अपनी कार छोड़कर बाइक से जाने का फैसला किया।

बिना हेलमेट पहने एक्ट्रेस ने की बाइक राइड

अनुष्का शर्मा बाइक के पीछे बैठी। उनके बॉडीगार्ड ने बाइक चलाई। इस दौरान ना ही अनुष्का ने और ना ही उनके बॉडीगार्ड ने हेलमेट लगाया हुआ था। एक्ट्रेस की इस गलती की वजह से वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई।

 यूजर ने वीडियो पर किया कमेंट

सोशल मीडिया पर अनुष्का का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अभिनेत्री अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर बिना हेलमेट के जा रही थी। यूजर ने अभिनेत्री को इस बात के लिए खूब ट्रोल किया। यूजर वीडियो पर कमेंट कर रहे है।

एक ने लिखा ना अभिनेत्री ने हेलमेट पहना है और ना ही उनके बॉडीगार्ड ने पहना है। तो वहीं अन्य यूजर ने कहा सेलिब्रिटी एक गलत मैसेज लोगों तक पंहुचा रही है बिना हेलमेट पहने।

इस फिल्म में आएंगी नज़र

अनुष्का शर्मा की शारुख के साथ ‘जीरो’ के बाद किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आई। लेकिन उन्होंने वेब सीरीज पाताल लोक  प्रोड्यूस की है। अभिनेत्री जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ दिखाई देंगी। फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की बायोपिक है।

प्रोसित रॉय द्वारा इस फिल्म को डायरेक्ट किया जा रहा है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी। अभी तक इस फिल्म की रिलीज़ डेट कीऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Share This Article