Entertainment : Ritu Raj Singh: नहीं रहे अनुपमा फेम अभिनेता ऋतुराज सिंह, 59 साल की उम्र में हुआ निधन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ritu Raj Singh: नहीं रहे अनुपमा फेम अभिनेता ऋतुराज सिंह, 59 साल की उम्र में हुआ निधन

Uma Kothari
2 Min Read
ritu raj singh death

Ritu Raj Singh Death: टीवी के जाने माने अभिनेता ऋतुराज सिंह अब इस दुनिया में नहीं है। कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। 90 के दौर में वो कई टीवी सीरियल्स में नज़र आए। अभिनेता ने अपनी बात, दीया और बाती हम, ज्योति, हिटलर दीदी, वॉरियर हाई, शपथ, आहट और अदालत जैसे टीवी शोज में अलग अलग किरदार निभाए। अभिनेता के यू अचानक चले जाने से उनके फैंस काफी निराश हैं।

अनुपमा में आए नजर

ऋतुराज सिंह ने 59 साल की उर्म में अतिंम सांस ली। बता दें की ऋतुराज सिंह आज कल फेमस टीवी शो अनुपमा में अभिनय कर रहे थे। उनकी निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अभिनेता अनुपमा के अलावा ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी नज़र आए थे। बता दें की ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसोदिया का जन्म कोटा राजस्थान में हुआ।

फिल्मों में भी किया काम

ऋतुराज सिंह की स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई। 1993 में वो मुंबई आए और अभिनय को अपना करियर चुना।
टीवी के अलावा वो कई हिंदी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके है। जिसमें बद्रीनाथ की दुल्हनिया, एक खेल राजनीति जैसे फिल्में शामिल है। सोशल मीडिया पर अभिनेता के निधन के बाद यूज़र्स के साथ-साथ टीवी के कलाकार भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Share This Article