Uttarakhand : Kainchi Dham: अनुपम खेर बाबा नीम करौली के चमत्कारों के हुए मुरीद, वीडियो शेयर कर किया गुणगान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kainchi Dham: अनुपम खेर बाबा नीम करौली के चमत्कारों के हुए मुरीद, वीडियो शेयर कर किया गुणगान

Uma Kothari
1 Min Read
anupam_kher on kaichi dham neem karoli baba

बाबा नीम करोली बाबा की महिमा से कोई अछूता नहीं है। लाखों लोगों की बाबा के ऊपर श्रद्धा है। बॉलीवुड के कलाकार भी कैची धाम बाबा के दर्शन करने आते रहते है।

अनुपम खेर बाबा नीम करोली के हुए मुरीद

क्रिकेटर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी भी नेम करोल बाबा के भक्त है। ऐसे में अब इस लिस्ट में अनुपम खेर का भी नाम जुड़ गया है। अभिनेता ने वीडियो शेयर कर बाबा की महिमा के बारे में बताया।

एक्टर अनुपम खेर ने 21 हनुमान मंदिरों की श्रृंखला के प्रोग्राम में कैंची धाम को भी जोड़ा है। अभिनेता ने एक वीडियो शेयर किया है। छह मिनट की इस वीडियो में वो बाबा की महिमा का गुणगान करते नज़र आ रहे है।

जल्द ही नैनीताल पहुंचेंगे अभिनेता

बता दें की जल्द ही अनुपम खेर की नयी मूवी आने वालो है। फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग नैनीताल में की जा रही है। जिसके लिए अभिनेता नैनीताल शूटिंग के लिए आएंगे । इस दौरान वो कैची धाम भी जाएंगे।

Share This Article