Entertainment : अनुपम खेर बोले-CDS से हाथ मिलाकर दिल और जुबान से खुद ब खुद जय हिन्द निकलता था - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अनुपम खेर बोले-CDS से हाथ मिलाकर दिल और जुबान से खुद ब खुद जय हिन्द निकलता था

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
anupam kher

anupam kherबुधवार 8 दिसंबर को देश साल के सबसे बड़े दुर्भाग्यपूर्ण घटना का गवाह बना है. तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेल‍िकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ब‍िप‍िन रावत का निधन हो गया है. इस अनमोल रत्न को गंवाना देश के लिए वो क्षत‍ि है जिसकी भरपाई नामुमक‍िन है. देश के इस जांबाज सिपाही के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है.

अनुपम खेर ने सीडीएस ब‍िप‍िन रावत के दुर्भाग्यपूर्ण न‍िधन पर अफसोस जाह‍िर किया है. एक्टर ने सीडीएस के साथ कुछ मुलाकातों की तस्वीर साझा कर लिखा ‘सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी एवं 11 और फौजी ऑफ‍िसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ. जनरलरावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला. उनके व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था. उनसे हाथ मिलाकर दिल और जुबान से खुद ब खुद “जय हिन्द” निकलता था! जयहिन्द’

सोनू सूद ने जनरल ब‍िप‍िन रावत की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है. ल‍िखा ‘आप हमेशा जिंदा रहेंगे’.

p>

Share This Article