Entertainment : Anupam Kher: अनुपम खेर ने की अपनी 539वीं फिल्म की घोषणा, सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्टर किया जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Anupam Kher: अनुपम खेर ने की अपनी 539वीं फिल्म की घोषणा, सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्टर किया जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
anupam kher1

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की फिल्मी लाइफ काफी अच्छे से आगे बढ़ रही है। अब तक वो ५०० से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके है। हाल ही में अभिनेता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रवींद्रनाथ टैगोर’ का ऐलान किया था।

इसी बीच अभिनेता ने अपनी 539वीं फिल्म की भी घोषणा कर दी है। अभिनेता ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

फिल्म का पोस्टर किया शेयर

सोशल मीडिया पर अनुपम ने फैंस के लिए फिल्म का पोस्टर जारी किया। अभिनेता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना लुक रिवील किया।अनुपम ने फिल्म को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी साझा नहीं की।

पोस्टर ने अनुपम अतरंगी कपड़ों में दिखाई दे रहे है। वो सांप की मूर्तियों से बने सिंहासन में दिखाई दे रहे है। साथ ही उन्होंने हाथ में हथियार जैसा कुछ पकड़ रखा है। फिल्म का पोस्टर देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है की ये एक फैंटेसी फिल्म होगी।

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1679345622565158912?t=3tO-oiWW7ItjJvn–Z9YuQ&s=08

कैप्शन में लिखा ये

फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मेरी 539वीं फिल्म किसी माइथोलॉजी और महान कथाओं पर आधारित नहीं है। लेकिन भारत की सबसे बड़ी बहुभाषी फैंटेसी फिल्म जरूर होगी।

फिल्म के सब्जेक्ट को आप काफी अचे से जानते है। फिल्म से जुड़ी जानकारी मेकर्स  24 अगस्त को शेयर करेंगे। ता तक आप मेरे साथ अपने अनुमान शेयर करें। जय हो।’

Share This Article