Uttarakhand : Anupam Kher: लैंसडौन में शूट किया फिल्म का मुहूर्त शॉट, शूटिंग को देखने लगी फैंस की भीड़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Anupam Kher: लैंसडौन में शूट किया फिल्म का मुहूर्त शॉट, शूटिंग को देखने लगी फैंस की भीड़

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
anupam in lansdowne

बॉलीवुड के अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अनुपम खेर एक दो दिन से उत्तराखंड आए हुए है। ऐसे में मगलवार को वो गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट केंद्र में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे। इसके साथ ही वो वहां स्थित दुर्गा माता मंदिर भी गए। जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया।

फिल्म के मुहूर्त शॉट की हुई शूटिंग

मंगलवार को जैसे ही अभिनेता अनुपम खेर जैसे ही गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट केंद्र पहुंचे। वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।अभिनेता को देखने के लिए सुबह से ही टिप इन टॉप और गढ़वाल मंडल विकास निगम अतिथि गृह के आसपास लोगों का तांता लगा हुआ था

।खबरों की माने तो अभिनेता अपनी फिल्म की शूटिंग करने वहां गए थे।टिप इन टॉप के आस पास दोपहर के समय फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया जाना था। लेकिन लोगों की भीड़ देखते हुए शूटिंग को कैंसिल करना पड़ा।

दुर्गा देवी मंदिर में लिया आशीर्वाद

जिसकी बाद अभिनेत अनुपम खेर आज सुबह 9:30 बजे के करीब गढ़वाल राइफल्स के दुर्गा देवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां दुर्गा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। उनके साथ सेना के जवान भी साथ मंदिर गए थे।

गढ़वाल राइफल्स के जवानों पर आधारित है फिल्म

अभिनेता ने माता की पूजा अर्चना करने के बाद फिल्म का मुहूर्त सीन शूट किया। खबरों की माने तो अनुपम खेर की फिल्म की कहानी गढ़वाल राइफल्स के जवानों की वीरता पर आधारित है।

अपनी फिल्म के सिलसिले के लिए ही वो लैंसडौन पहुंचे है। उन्होंने यहां की खूबसूरत वादियों को अपने कैमरे में कैप्चर किया। फिल्म की सीन की शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने अपने फैंस को हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

Share This Article