Uttarakhand : Kotdwar: अनुपम खेर-जैकी श्रॉफ के साथ स्थानीय कलाकारों को अभिनय करने का मिला मौका, बोले- सपना हुआ पूरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kotdwar: अनुपम खेर-जैकी श्रॉफ के साथ स्थानीय कलाकारों को अभिनय करने का मिला मौका, बोले- सपना हुआ पूरा

Uma Kothari
2 Min Read
ANUPAM KHER IN LANSDOWNE (1)

आज कल अनुपम खेर उत्तराखंड के लैंसडौन में अपनी अगामी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए है। सैन्य फिल्म की स्टोरी पर आधारित अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी दि ग्रेट’ की लैंसडौन में शूटिंग चल रही है। ऐसे में इस फिल्म में कई स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय करने का मौका मिला है। स्थानीय कलाकार अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ के साथ काम करके काफी खुश है।

स्थानीय कलाकार बोले- सपना हुआ पूरा

रयात इकबाल, सक्षम खंडेलवाल, रीमा रावत, राहुल नेगी, खुशी, तुषार अरोड़ा, ऋषभ माहरा, कपिल अरोड़ा, सूरज माहरा आदि स्थानीय कलाकारों ने बताया कि उनका अनुपम खेर के साथ काम करने का सपना पूरा हो गया है।

8 मार्च से लैंसडौन में चल रही शूटिंग

बता दें की 8 मार्च से लैंसडौन में अनुपम खेर की फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म के कुछ सीन , सेना के अलकनंदा शॉपिंग काॅप्लेक्स, चर्च रोड, एसबीआई रोड आदि लोकेशन पर शूट किए गए। ऐसे मे लोगों का जमघट शूटिंग देखने के लिए लगा रहा।

बता दें की अनुपम खेर द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है। ऐसे में फिल्म से जुड़ें सभी कलाकार, सह कलाकार और यूनिट के लोग स्थानीय रिजोट्स में की गई है। ऐसे में फिल्म के प्रति स्थानीय कलाकारों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

Share This Article