Entertainment : Anup Soni Deepfake Video: डीपफेक का शिकार हुए अनूप सोनी, फर्जी वीडियो हुआ वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Anup Soni Deepfake Video: डीपफेक का शिकार हुए अनूप सोनी, फर्जी वीडियो हुआ वायरल

Uma Kothari
2 Min Read
crime patrol actor anoop soni

आए दिन किसी ना किसी नामी कलाकार की डीप फेक वीडियो (Deepfake Video) वायरल होती रहती है। एआई टेक्नोलॉजी की मदद से आवाज़ और फोटो फेक बनाने का सिलसिला काफी वक्त से चल रहा है।

ऐसे में अब इस डीपफेक का शिकार क्राइम पैट्रॉल अभिनेता अनूप सोनी(Anup Soni Deepfake Video) हो गए है। खबरों की माने तो अभिनेता का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो आईपीएल में पैसे लगाने को कह रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेता ने इस दीपफके वीडियो को लेकर वार्निंग जारी की है।

क्राइम पेट्रोल की वीडियो को किया यूज(Anup Soni Deepfake Video)

अनूप सोनी की इस फ़र्ज़ी वीडियो को बनाने के लिए उनके शो क्राइम पेट्रोल’ के वीडियो यूज़ की गई। उनकी आवाज़ को एआई की मदद से फेक बनाई गई। इस वीडियो में वो एक टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करने को कह रहे थे।

वीडियो में Anup Soni ने कहा ये

अनूप सोनी इस फेक वीडियो में टेलिग्राम चैनल ज्वॉइन करने को कह रहे है। वीडियो में वो कहते हुए नज़र आएकी वो एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे जिसके नाम से सट्टेबाज कांपते हैं। इस वीडियो में वो इस व्यक्ति के टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करने की अपील कर रहे थे।

Share This Article