Uttarkashi News: उत्तरकाशी से सामने आया एक और घोटाला।

Uttarkashi news: उत्तरकाशी से सामने आया एक और घोटाला, सरकारी पैसे की हुई बंदरबांट

Yogita Bisht
2 Min Read
ghotala घोटाला (1)

Uttarkashi news in Hindi: प्रदेश में एक के बाद एक कई घोटाले सामने आ रहे हैं। उत्तरकाशी जिले के पुरोला में गोविंद वन्यजीव विहार व राष्ट्रीय पार्क की सुपिन वन रेंज में 39 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है।

राष्ट्रीय पार्क की सुपिन रेंज में सामने आया 39 लाख का घोटाला

Uttarkashi के पुरोला में गोविंद वन्यजीव विहार व राष्ट्रीय पार्क की सुपिन वन रेंज में घोटाला सामने आया है। यहां वन विश्राम गृहों, मार्गों की मरम्मत और घेरबाड़ के नाम पर 39 लाख रुपये का घोटाला किया गया। जबकि इन कार्यों के निरीक्षण की रिपोर्ट आलाधिकारियों को दो साल पहले ही दी जा चुकी है। लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

आपको बता दें कि प्रदेश में वन विभाग से लगातार अवैध रूप से हरे पेड़ों को काटे जाने के साथ ही निर्माण के नाम पर सरकारी पैसे के गबन के मामले सामने आ रहे गैं। जिस से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि पुरोला स्थित गोविंद वन्यजीव विहार एवं राष्ट्रीय पार्क के तहत तीन रेंज सुपिन, रूपिन और सांकरी रेंज आती है।

अधिकारियों ने मिलीभगत कर की सरकारी धन की बंदरबांट

बीते कुछ सालों में यहां पर वन विभाग के अधिकारियों ने मिलीभगत कर सरकारी धन की बंदरबांट की है। बता दें कि यहां पर गड़बड़ी की एक शिकायत मिलने के बाद त्कालीनन उप निदेशक डीपी बलूनी की ओर से पार्क क्षेत्र की सुपिन रेंज में कराए गए कामों की जांच करवाई गई थी। जांच में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आईं थीं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।