Highlight : एक और मशहूर टिकटॉक स्टार ने की खुदकुशी, पिता हैं सब इंस्पेक्टर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक और मशहूर टिकटॉक स्टार ने की खुदकुशी, पिता हैं सब इंस्पेक्टर

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeबीते दिनों टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने सुसाइड कर लिया था जिसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं इस बीच एक औऱ टिकटॉक स्टार के खुदकुशी की खबर है। जी हां फेमस टिक टॉक स्टार संध्या चौहान ने खुदकुशी कर ली है जो की टिकटॉक ऐप पर काफी एक्टिव रहती थीं। संध्या दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा थी जो की पढ़ाई के साथ टिकटॉक वीडियोज बनाती थी। संध्या परिवार के साथ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी में 6 महीने से रह रहीं थीं। उनका शव अपने कमरे में पड़ा मिला औऱ मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

पुलिस को इस बात की आशंका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संध्या टिक टॉक बैन से परेशान थीं हालांकि पुलिस आशंका जता रही है कि हो सकता है युवती ने गृल क्लेश के चलते ये कदम उठाया हो। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जांच में जुटी है और संध्या के फोन को कब्जे में लेकर खंगाल रही है।संध्या के पिता सब इंस्पेक्टर हैं और वो यहां अपनी पत्नी औऱ बेटे के साथ रहते हैं।

सुसाइड के दौरान घर पर थी मां

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संध्या की आत्महत्या के समय उनकी मां घर पर थी लेकिन उनको भनक नहीं लगी। इस पूरी घटना की जानकारी संध्या के कजिन ने दी। उसी ने फोन कर पुलिस को बुलाया। मोदीपुरम चौकी प्रभारी विकास चौहान मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ कमरे में दाखिल हुए। इसके बाद संध्या को एसडीएस ग्लोबल अस्पताल ले जाआ गया जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

कहीं टिक टॉक बैन की वजह से तो उसने तनाव में ये कदम न उठाया हो?

संध्या टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव थीं ऐसे में अनुमान ये भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं टिक टॉक बैन की वजह से तो उसने तनाव में ये कदम न उठाया हो। संध्या के कमरे में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। परिवार वालों का कहना है कि 2 महीने से संध्या डिप्रेशन में थीं, जिसकी वजह साफ नहीं थी।

Share This Article