Big News : उत्तराखंड में एक और परीक्षा चढ़ी नकलचियों की भेंट, जेई परीक्षा भी हुई रद्द - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में एक और परीक्षा चढ़ी नकलचियों की भेंट, जेई परीक्षा भी हुई रद्द

Yogita Bisht
3 Min Read
paper leak

प्रदेश में लगातार एक के बाद एक पेपर लीक मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच लोक सेवा आयोग ने एक और पेपर को रद्द कर दिया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2021 को रद्द कर दिया है। अब फिर से ये परीक्षा नए सिरे से कराई जाएगी।

प्रदेश में जेई परीक्षा भी हुई रद्द

प्रदेश में पेपर लीक प्रकरण के बाद आखिरकार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2021 को भी रद्द कर दिया है। अब ये भर्ती फिर से नए सिरे से कराई जाएगी। धांधली के आशंका के चलते आयोग ने ये फैसला लिया है।

नई भर्ती के लिए अप्रैल में जारी होंगे विज्ञापन

जेई भर्ती को नए सिरे से कराने के लिए विज्ञापन अप्रैल में जारी होगा। जिसमें की इंटरव्यू नहीं होंगे। इसके साथ ही पुरानी भर्ती के अभ्यर्थियों को नई भर्ती में आवेदन शुल्क में छूट के साथ ही अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का प्रस्ताव है।

आयोग के प्रभारी सचिव अवधेश कुमार सिंह की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, आयोग अब अप्रैल के दूसरे सप्ताह में सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा का नया विज्ञापन जारी करेगा। इसके साथ ही इस भर्ती की परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में कराने की योजना है।

आयोग ने सूची में जारी किए थे 49 अभ्यर्थियों के नाम

पेपर लीक मामले में एसआईटी ने जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने पेपर लीक में शामिल अभ्यर्थियों की सूची आयोग को उपलब्ध कराई। इस सूची को 10 फरवरी को आयोग ने वेबसाइट पर जारी किया था। इस सूची में पटवारी लेखपाल भर्ती के 44 और जेई भर्ती के 12 अभ्यर्थी शामिल थे।

इसके बाद पुलिस से मिली एक सूची में तीन मार्च को 49 अभ्यर्थियों के नाम जारी किए गए थे, जो कि जेई भर्ती के पेपर लीक के आरोपी थे। इन सभी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। लेकिन आयोग इस परीक्षा पर कोई निर्णय नहीं ले पा रहा था। जिसके बाद शुक्रवार को ही आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।